मायावतीः-विख्यात या बदनाम
Rana: Kanpur
4बार up की मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने
अपनी मूर्ति पर लगभग- 3.49 करोड़ रु,
राजनीतिक गुरु कांशीराम की प्रतिमाओं पर- 3.77 करोड़ रु
चुनाव चिन्ह हाथी की मूर्तियों पर- 52.02 करोड़ रु खर्च किए ।
कुल 59 करोड़ रु खर्च पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद बसपा प्रमुख आर्थिक संकट में फंसती दिखाई दे रही हैं।
हालांकि बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगी। और कहा कि उन्हें भरोसा है कि न्यायालय से न्याय मिलेगा।
जानकारो के अनुसार (लखनऊ) अंबेडकर-पार्क में हाथियों की 152 और नोएडा पार्क में 56 मूर्तियां लगी हैं