कुमारधुबी, शिल्पांचल प्रतिनिधि–01 मार्च2019।
तीन मार्च को फाल्गुन रंग साँवरे के संग कार्यक्रम के तहत कुमारधुबी में भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली जायेगी। इसकी जानकारी आयोजक श्री श्याम दीवाने के अध्यक्ष सुभाष जी अग्रवाल ने शुक्रवार को गलफरबाड़ी मोड़ में प्रेस वार्ता में दी। यात्रा में करीब दो सौ महिला–पुरुष श्रद्धालु शामिल होंगे। गलफरबाड़ी से नंगे पांव श्रद्धालु श्याम–दादी मंदिर नियामतपुर (प.बंगाल) पहुंचेंगे। इस दौरान हर जगह रास्ते मे कुमारधुबी, तालडांगा, चिरकुंडा, बराकर, कुल्टी व नियामतपुर में भक्तों का समजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जायेगा।
5 मार्च 2019 को गलफरबाड़ी में एक शाम हारे के सहारे के नाम भजन संध्या (जागरण) कार्यक्रम होगा।
जिसमे राजू चौहान एवं मनीष शर्मा (कोलकाता),
मयंक अग्रवाल (चण्डीगढ़)
एवं मोनू शर्मा (निरसा) अपनी भक्ति गीत से रातभर श्रद्धालुओं को झूमायेंगे। इससे पहले भगवान श्याम का अलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार तथा अखंड ज्योत का कार्यक्रम होगा। श्रद्धालुओं द्वारा छप्पन भोग लगेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, पवन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, प्रवीण जिंदल, राकेश उर्फ मीठू अग्रवाल, रामवतार अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, रंगबहादुर सिंह, रूपेश डोकानिया, संजय केडिया, नरेश अग्रवाल, अजय, अमित, दीपक, विकास आदि जुटे हुए हैं।
फोटो–मैथन01–गलफरबाड़ी मोड़ में शुक्रवार को प्रेसवार्ता में कार्यक्रम की जानकारी देते सुभाष अग्रवाल एवं अन्य।