खबर प्रतिनिधि। मनोज बर्णवाल
6294353940
आज बराकर में दिल्ली प्रेस क्राइम इन्वेस्टिगेशन एंड ब्यूरो का मीटिंग हुआ जिसमें दर्जनों युवाओं गृहणियों और पेशेवर हस्तियों ने हिस्सा लिया सबने दिल्ली क्राइम प्रेस को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह मंच उन्हें अपनी भावनाओं और अपनी सोच को प्रकट करने का एक मंच मिला है उसके लिए धन्यवाद । मंच का संचालन जहां पप्पू बरनवाल ने बहुत ही अच्छे एंकरिंग के साथ किया वही उनका साथ दिया रजनी कुमारी धनबाद से। इन्होंने वंदे मातरम और राष्ट्रगान जैसे देश भक्ति वाले ना केवल नारे लगाए बल्कि राष्ट्रगान भी गाया। जिसमें सारे सदस्यों ने और उपस्थित श्रोताओं ने एक स्वर में साथ दिया सबने देश के प्रति देश भक्ति की भावना जताते हुए पुलवामा में हुए 42 शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 1 मिनट का मौन रखा इस दौरान किसी ने ना तो मोबाइल उठा कर देखा सबने एक सुर में भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाए साथ ही उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया जब भी रहेंगे जहां भी रहेंगे जिस अवस्था में रहेंगे जैसे रहेंगे हर हाल में भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे कल तक वह अकेले थे उनकी आवाज को दम नहीं था परंतु आज दिल्ली क्राइम ने उनको ना केवल मंच दिया बल्कि उनकी आवाज में जोश और दम भी भर दिया है तो देर किस बात की। एक दूसरे के साथ मिलकर संगठन के ना केवल देश हित उद्देश्य को पूरा करेंगे बल्कि समाज को सुरक्षित रखने की दिशा में अपनी सोच और योगदान दोनों का ही भरपूर उपयोग करेंगे । उन्होंने स्पष्ट किया दिल्ली क्राइम प्रेस की ओर से मिलने वाले इस मंच का उपयोग करेंगे निजी स्वार्थ की कोई भावना नही रखेंगे सदैव सदैव और हमेशा समाज और देश हित के विषय में सोचेंगे ऐसा करते हुए उन्हें अपार हर्ष होगा साथ ही दिल्ली क्राइम ने नेटवर्किंग बिजनेस को जोड़ दिया है जिसके तहत इस में जोड़ने वाले अब अपनी रोजगार भी कर सकेंगे जो लेखन कार्य में कुशल हैं यह जिनको लेखन कार्य नहीं आता उनके लिए बकायदा कोर्स का इंतजाम किया गया है जिनको करने के बाद उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने के लिए खुला मंच मिलेगा तब तक के लिए वह केवल पाठक होंगे इसके साथ ही जैसे ही सदस्यों की संख्या बढ़ेगी यानी पाठक बढ़ेंगे। आय का जरिया भी बढ़ेगा।
नमस्कार खबरें पढ़ने के बाद उनका फीडबैक अवश्य दें यानी प्रतिक्रिया जरूर दें अन्यथा पोस्ट को अनुपयोगी मानकर हटा दिया जाएगा
Mujhe v reporters k liye join karna hai.
Send your resume